Gujarat Election: गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, चुनावी घमासान पर जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज शाम को 89 सीटों के लिये चुनाव प्रचार थम जायेगा। इन सीटों पर अंतिम दिन पूरी पार्टियां जोर लगा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गुजरात में पहले चरण का प्रचार थमेगा आज शाम
गुजरात में पहले चरण का प्रचार थमेगा आज शाम


अहमदाबाद/नई दिल्ली: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार अभियान आज शाम खत्म हो जायेगा। गुजरात में पहले चरण के लिये 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग होनी है। पहले चरण का प्रचार अभियान थमने से पहले आज सभी पार्टियों के दिग्गज गुजरात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और अंतिम क्षणों तक भी वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं। 

पहले चरण के चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदन गढ़वी के भी भाग्य का फैसला होना है। गढ़वी के साथ ही भाजपा, कांग्रेस के कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है। 

प्रचार के लिये सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने कमर कसी हुई है। बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंगलवार को क्रमश: भावनगर और गांधीधाम (कच्छ जिला) में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पंचमहल की गोधरा सीट पर रोड शो करेंगे। 

गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार से विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी के 'नायक' कांतिलाल अमृतिया, भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया पहले चरण में किस्मत आजमाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं।

 इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर के पालीताना, कच्‍छ के अंजार के बाद जामनगर और राजकोट में भी रैली को संबोधित किया। 
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।










संबंधित समाचार