Gujarat: भाजपा सांसद और उनके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे के एक चिकित्सक के कथित तौर पर आत्महत्या करने के तीन महीने से अधिक समय बाद पुलिस ने भाजपा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2023, 8:22 AM IST
google-preferred

वेरावल: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे के एक चिकित्सक के कथित तौर पर आत्महत्या करने के तीन महीने से अधिक समय बाद पुलिस ने भाजपा सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

वेरावल सिटी थाने के निरीक्षक एस एम इसरानी के मुताबिक, जूनागढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजेश चुडासमा और उनके पिता नारनभाई के खिलाफ सोमवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 506-2 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

यह प्राथमिकी हितार्थ चाग की शिकायत पर दर्ज की गई, जिसके पिता डॉ. अतुल चाग 12 फरवरी को वेरावल शहर में अपने घर में पंखे से लटके पाए गए थे।

 

Published : 

No related posts found.