

गुजरात में आज 93 सीटों के लिये दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो गया है। दूसरे चरण में आज 68.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी। इसी के साथ ही राज्य में चुनाव लड़ रहे 851 उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है, जिसका परिणाम 18 दिसंबर को आयेगा।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म आज हो गया है। गुरूवार को दूसरे चरण में राज्य की 93 सीटों के लिये 68.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गयी। गुजरात में 2012 के विधान सभा चुनावों के दौरान 71.3 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी थी, इस इस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई, जिसमें वोटरों ने खूब उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों के लिये मतदान हुआ था। आज दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे 851 उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में बंद हो गई है। जिसका परिणाम 18 दिसंबर को आयेगा।
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा नेता आडवाणी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने मतदान किया।
दूसरे चरण में चुनावी मैदान में खड़े कुल 851 उम्मीदवारों में से 782 पुरुष और 69 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इसके लिये राज्य में करीब 2.2 करोड़ वोटर हैं। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को मतदान हो चुका हैं। गुजरात चुनाव पर पूरे देश की नजर है और अब उम्मीदवारों के अलावा मतदाताओं समेत समूचे देश 18 दिसंबर का इंतजार है।
No related posts found.