जीआरएसई ने पोत डिजाइन में नए विचारों के लिए नवाचार योजना शुरू की

रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने पोत डिजाइन और निर्माण उद्योग की चुनौतियों का हल करने के लिए एक नवाचार पोषण योजना की शुरुआत की है जिससे बड़ी संख्या में नए विचारों को सामन लाने में मदद मिलेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2023, 5:51 PM IST
google-preferred

कोलकाता: रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने पोत डिजाइन और निर्माण उद्योग की चुनौतियों का हल करने के लिए एक नवाचार पोषण योजना की शुरुआत की है जिससे बड़ी संख्या में नए विचारों को सामन लाने में मदद मिलेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि जीआरएसई त्वरित नवाचार पोषण योजना - 2023 (गेन्स) दो चरणों वाली प्रक्रिया है ताकि बड़ी संख्या में नए विचारों को सामने लाने में मदद मिल सके और उनमें से एक का चयन और पोषण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप द्वारा पोत निर्माण में तकनीकी प्रगति के लिए नवाचार समाधानों के विकास की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के मिशन की शुरुआत करते हुए कोलकाता स्थित जीआरएसई ने नयी योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता के साथ-साथ दक्षता में वृद्धि जीआरएसई के लिए ‘फोकस’ वाले क्षेत्र हैं।

जीआरएसई के सबसे युवा अधिकारी, जी सूर्य प्रकाश (सहायक प्रबंधक, वित्त) ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी एवं कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में गेन्स 2023 की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल तरीके से किया गया।

चंद्रशेखर ने कहा कि यह सभी पक्षों के लिए लाभप्रद साझेदारी है और इससे पोत डिजाइन और निर्माण उद्योग में प्रौद्योगिकी और नवाचार के भविष्य को नया रूवरूप मिलेगा।

Published :