बृजमनगंज में आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन, अभी भी दीवारों पर दिखाई दे रही राजनीतिक वाल पेंटिंग

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के एक माह बाद भी राजनीतिक बैनर, पोस्टर, वाल पेंटिंग को प्रशासन ने नहीं हटवाया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दीवारों पर वाल पेंटिंग
दीवारों पर वाल पेंटिंग


बृजमनगंज (महराजगंज): आदर्श आचार संहिता लागू हुए करीब एक माह होने वाले हैं। इसके बावजूद भी बृजमनगंज पुलिस, ब्लॉक के लोगों में इसका खासा असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद  जनपद के प्रशासन पर सभी राजनीतिक बैनर व होर्डिंग्स उतारने का जिम्मा चुनाव आयोग ने सौंपा था।

18 मार्च से आचार संहिता प्रभावी 
शुरूआत के एकाध दिन तक प्रशासन ने बैनर पोस्टर, दीवारों पर पेंट किए हुए राजनीतिक पोस्टर उतारवाए किंतु उसके बाद भी तमाम ऐसे सरकारी संस्थान पर खुलेआम दीवारों पर पेंटिंग किये गए राजनीतिक बैनर, होर्डिंग्स अब भी लगे  हैं।

इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के अलावा अब नागरिक भी इसकी तीखी आलोचना करते नजर आ रहे हैं।

दीवारों से नहीं मिटी वाल पेंटिंग
बृजमनगंज ब्लॉक के सहजनवा बाबू, पृथ्वीपालगढ़ के अलावा तमाम सरकारी संस्थाओं और अन्य गांवों में अब भी राजनीतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स व दीवारों पर पेंट से लिखे हुए दिखाई दे रहे  हैं। इन्हें अब तक नहीं मिटाया गया है।

दीवारों पर साफ साफ लिखा हुआ दिख रहा है। बहरहाल आचार संहिता लगने के 26दिनों बाद तक प्रशासन इन बैनरों को मिटवाने में विफल साबित हुआ है।










संबंधित समाचार