Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: असोथर में किराना व्यापारी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर के असोथर में एक किरान व्यापारी की संदिग्ध हालत में मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: असोथर में किराना व्यापारी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फतेहपुर: जनपद के असोथर में एक किराना व्यापारी की संदिग्ध हत्या का मामला सामने आया है। युवा किराना व्यापारी राकेश शिवहरे उर्फ कल्लू शिवहरे (38) पुत्र स्व राजकुमार शिवहरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक व्यापारी ने खुदकुशी की है।

जानकारी के अनुसार राकेश शिवहरे का अपनी पत्नी से कई सालों से मन मुटाव चल रहा था, पत्नी चांदनी देवी नाराजगी के चलते अपने पिता राजबहादुर शिवहरे निवासी बकरमंडी थाना बजरिया, कानपुर में रहती थीं।

मंगलवार की देर शाम राकेश शिवहरे उर्फ कल्लू शिवहरे ने अपने पुत्र ओम शिवहरे के साथ खाना खाया, खाना खाते समय राकेश शिवहरे की आंखों से आंसू आ रहे थे, तो बेटे ने पूछा कि पापा आपको कोई दिक्कत है क्या ? थोड़ी देर बाद राकेश शिवहरे की तबियत बिगड़ गई।

परिजन उन्हें तुरंत नगर क्षेत्र के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर होने पर रामसनेही हॉस्पिटल ले गए। वहां से स्थित गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वही इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। इस अचानक हुए घटनाक्रम से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हैं।

मृतक राकेश शिवहरे के एक पुत्री नैन शिवहरे उम्र 14 वर्ष, दो पुत्र ओम शिवहरे उम्र 10 वर्ष व डुग्गू शिवहरे उम्र 3 वर्ष हैं। वहीं असोथर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्या ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का ही प्रतीत हो रहा है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version