Manipur Violence: मणिपुर मे मंत्री के आवास के पास हथगोले से हमला, सीआरपीएफ जवान सहित दो लोग घायल

डीएन ब्यूरो

मणिपुर के वेस्ट इंफाल जिले में मंत्री खेमचंद युमनाम के आवास के पास हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मणिपुर छुटपुट हिंसा जारी
मणिपुर छुटपुट हिंसा जारी


इंफाल: मणिपुर के वेस्ट इंफाल जिले में मंत्री खेमचंद युमनाम के आवास के पास हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, हमला युमनाम लेइकई में शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ।

उसने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने हथगोला फेंका, जो मंत्री के आवास के मुख्य द्वार से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा।

पुलिस के अनुसार, हमले में घायल सीआरपीएफ जवान की पहचान दिनेश चंद्र दास के रूप में हुई है और वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसने बताया कि जवान के हाथ में चोट आई है।

पुलिस के मुताबिक, हमले में एक महिला भी घायल हुई है और उसके दाएं पैर में चोट आई है।

युमनाम राज्य सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री हैं।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया और हमले की निंदा की।










संबंधित समाचार