जम्मू-कश्मीर: त्राल में सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड अटैक, CRPF का ASI घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला बोला। इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2020/10/18/grenade-attack-jammu-kashmir-tral/5f8c1fe5af382.jpeg)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला बोला। इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गये हैं।
सुरक्षाबलों ने आंतकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर.. कश्मीर के आतंकी हमले में शहीदों की संख्या बढ़कर हुई 40, देश भर में आक्रोश
घायल एएसआई को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने आंतकी हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया है और आंतकवादी की तलाश शुरू कर दी है।
गश्त के दौरान सीआरपीएफ के जवान पर आंतकी ने किया हमला
यह भी पढ़ें |
सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, जवानों ने आंतकियों को खदेड़ा
बताया जा रहा है कि आंतकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर उस समय ग्रेनेड से हमला बोला जब वो गश्त पर थे। वहीं इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने 180 बीएन की सीआरपीएफ पार्टी पर एक ग्रेनेड से हमला किया। जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।