Akhilesh Yadav in Jaunpur: जौनपुर में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में उमड़ी भारी भीड़, सपा अध्यक्ष ने BJP पर बोले बड़े हमले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी विजय रथ यात्रा के लिये दो दिन के जौनपुर दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उनकी रथ यात्रा के लिये भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज अपनी समाजवादी विजय रथ यात्रा के छठवें चरण में जौनपुर पहुंचे हैं। अखिलेश के जौनपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। विजय रथ यात्रा के लिये यहां भारी भीड़ उमड़ी हुई है। काशी से महज 40 किलोमीटर दूर जौनपुर पहुंचते ही अखिलेश यादव ने एक बार फिर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर कई बड़े हमले बोले। कल काशी में सीएम योगी द्वारा गंगा स्नान न किये जाने पर भी अखिलेश यादव ने बड़ा तंज कसा।
ओम प्रकाश राजभर,राम अचल राजभर, संजय चौहान, कृष्णा पटेल समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी अखिलेश के साथ यहां मौजूद हैं।
जौनपुर पहुंचते ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता ने इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का पूरा मन बना लिया है। डबल इंजन की इस सरकार ने जौनपुर समेत यूपी की पूरी जनता को पिछले साढ़े चार सालों में धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा का छठवां चरण आज से, थोड़ी देर में पहुंचेंगे जौनपुर, जानिये पूरा कार्यक्रम
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में बदलाव होने जा रहा है। भाजपा ने अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। इसके उलट महंगाई से आमदनी और कम हो गई है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। किसान की किसानी भाजपा ने बर्बाद कर दी है। सरकार ने किसानों का अपमान किया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल काशी में सीएम योगी द्वारा मां गंगा में डुबकी न लगाने को लेकर भी बड़ा तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने गंगा की सफाई के लिये करोड़ो के बजट की बात कही। सारा बजट गंगा में बह गया लेकिन गंगा समेत अन्य नदियां कही भी साफ न हो सकी।
यह भी पढ़ें |
चुनावी तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल, सरकार पर बोलेंगे हमला
अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी जानते हैं कि गंगा में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। उनका बजट हवा हवाई हो चुकी है। गंगा की गंदगी से डरकर सीएम योगी ने कल काशी में गंगा में डुबकी नहीं लगाई।
अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा के जरिये इन दिनों यूपी की जनता के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद स्थापित करने में जुटे हुए है। अखिलेश अब तक पांच विजय रथ यात्राओं को निकाल चुके है और इसका अगला व छठवां चरण आज से जौनपुर से शुरू हो चुका है।
अखिलेश यादव "विजय रथ यात्रा" के दौरान वे दो दिनों तक यानि आज और कल जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे। वे जौनपुर में 6 स्थानों पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जौनपुर में जगह-जगह अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया जा रहा है। यहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है।