बेतिया में श्री राणी सती दादी के महोत्सव में भव्य महामंगल पाठ, भक्तिमय हो उठा पूरा माहौल

डीएन ब्यूरो

बेतिया में श्री राणी सती दादी मंदिर के चार दिवसीय महामंगल महोत्सव में हर दिन आस्था का भारी सैलाब उमड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रविवार को भव्य महामंगल पाठ का आयोजन
रविवार को भव्य महामंगल पाठ का आयोजन


बेतिया: श्री राणी सती दादी मंदिर के चार दिवसीय महामंगल महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महामंगल महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को महामंगल पाठ का भव्य आयोजन ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर धर्म, अध्यात्म और भक्ति की त्रिवेणी में गोता लगाकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। भजन, कीर्तन और मधुर संगीत से यहां का पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

रविवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध पाठ वाचक स्वाति अग्रवाल के नृत्य- नाटिका के साथ 501 महिलाओं ने महामंगल पाठ में हिस्सा लिया। अलग-अलग आकर्षक परिधानों में तरह तरह के नृत्य नाटकों की प्रस्तुति ने संपूर्ण माहौल को भक्ति के रंग से सरोबार किया। भजन, कीर्तन, गीत-संगीत के दौरान सभी लोग भक्ति रस में भाव विभौर हो उठे। 

इससे पहले महामंगल महोत्सव में शनिवार को भव्य शोभायत्रा का आयोजन किया गया। जगह-जगह शोभायात्र का भव्य स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे फूलों की बारिश और गाजे-बाजों ने हर मन को मोह लिया। जगह-जगह से आये कलाकारों ने राधा कृष्ण, शिव पार्वती और हनुमान अवतार का रुप धारण कर कला का प्रदर्शन किया। दादी के भक्तों ने रास्ते में भजन प्रस्तुत कर भरपूर आनंद लिया।

इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने सहित विदेशों से भी श्रद्धालु बेतिया पहुंचे हुए हैं। 










संबंधित समाचार