रियलिटी शो में माधुरी के साथ डांस नंबर को रिक्रियेट करेंगे गोविंदा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा डांस रियलिटी शो में माधुरी दीक्षित के साथ एक सुपरहिट डांस नंबर रिक्रियेट करने जा रहे हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2019, 5:54 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा डांस रियलिटी शो में माधुरी दीक्षित के साथ एक सुपरहिट डांस नंबर रिक्रियेट करने जा रहे हैं। माधुरी दीक्ष‍ित और गोविंदा दोनों ही कलाकार अभिनय के साथ-साथ डांस के फन में भी माहिर हैं। जल्द ही दोनों को एक साथ डांस दीवाने के मंच पर एक साथ डांस करते हुए देखा जाएगा।

रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ शुरू होने वाला है। शो में माधुरी दीक्ष‍ित, विशाल कालिया और शशांक खेतान जज के रूप में नजर आएंगे। इस शो में बतौर गेस्ट सेलिब्रिटी गोविंदा शामिल होंगे।गोविंदा और माधुरी 90 के दशक की फिल्म ‘इज्जतदार’ का एक गाना “एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे” को रिक्रिएट करते नजर आएंगे। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.