राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का सोमवार को महराजगंज दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का सोमवार को महराजगंज में दौरा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2025, 4:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार यानि 17 मार्च को जनपद के दौरे पर आ रही है। राज्यपाल जनपद में लगभग साढ़े तीन घंटे तक रहेंगी। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार की सुबह प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चल कर 9.20 मिनट पर महराजगंज पहुंचेंगी।

जनपद पहुंचने पर राज्यपाल अपने पहले कार्यक्रम में आंगनबाड़ी किट वितरण के साथ भूमि पट्टा और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रमाण पत्र बांटेंगी। इसके बाद पोषण पोटली का भी वितरण करेंगी।

इस कार्यक्रमों के बाद आखिरी में जनपद के सभी अधिकारों के साथ कई मुद्दों को लेकर समीक्षा करेंगी। उसके बाद दोपहर 12.10 बजे सिद्धार्थनगर जनपद के लिए प्रस्थान करेंगी।

महामहिम राज्यपाल के दौरे को लेकर जनपद के अधिकारी तैयारियों में जुट गए है।