भारत सरकार की ड्रैगन पर सख्ती, चीन के 232 ऐप्स पर बैन, इस तरह कर रहे थे युवाओं को बर्बाद

डीएन ब्यूरो

भारत सरकार ने एक बार फिर ड्रैगन के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। भारत ने चीन के 232 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत ने चीन के 232 ऐप्स को किया प्रतिबंधित (फाइल फोटो)
भारत ने चीन के 232 ऐप्स को किया प्रतिबंधित (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर चीन के खिलाफ सख्त फैसला लिया है। भारत सरकार ने चीनी ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के 232 ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया है।  इनमें से 138 ऐप्स सट्टे और 94 ऐप्स लोन से संबंधित है। इससे पहले भी भारत सरकार चीन के कई एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है।

ये एप्स युवाओं और लोगों को आसान वित्तीय सुविधाएं और बैकिंग लोन दिलाने का वादा करके उन्हें अपने जाल में फंसाते थे और लोन के बदले भारी ब्याज वसूला जाता था। 

यह भी पढ़ें | India China Tensions: चीन की कायराना हरकत पर व्यापारियों ने जताया गुस्सा, फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला

गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीनी लिंक वाली इन ऐप्स को तुरंत बैन कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बैन किये गये इन ऐप्स से लोन लेना बहुत आसान था। जहां आमतौर पर किसी सरकारी या ग़ैर-सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए कई तरह के दस्तावेज़ जमा करने होते हैं, वेरिफिकेशन करानी होती है वहीं इस ऐप से लोन लेना चुटकी बजाने जितना आसान है। लेकिन लोन के बदले भारी ब्याज वसूला जाता है। इसी तरह सट्टे से जुड़े एप्स के जाल में उलझकर कई युवाओं का जीवन बर्बाद हो जाता है। 

यह भी पढ़ें | चीन समेत तीन पड़ोसियों संग सीमा पर भारी तनाव, भारत की विदेश नीति की असली परीक्षा का वक्त










संबंधित समाचार