

देश में कोई भी व्यक्ति अब एक नंबर पर कॉल करके कोरोना टीकाकरण के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक करा सकेगा। सरकार ने इसके लिये एक टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच वैक्सीनेश के भटक रहे लोगों समेत आम जनता के लिये यह खबर बेहद काम की है। अब घर बैठे कोई भी व्यक्ति एक कॉल करके कोरोना टीकाकरण के लिये अपना अपाइटमेंट बुक करा सकेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसके लिये एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन संख्या 1075 नंबर जारी कर दिया है।
अब हेल्पलाइन संख्या 1075 नंबर कॉल करते देश में कहीं भी टीकाकरण के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इससे उन लोगों को ब़ड़ी सहायता मिलेगी, जो इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते हैं। इससे पहले सरकार ने कोविन एप या कोविन वेबसाइट पर जाकर टीकाकरण के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया था लेकिन जो लोग इंटरनेट के प्रयोग नहीं कर सकते, उनके लिये यहां टीकाकरण की बुकिंग संभव नहीं थी।
देश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण प्रौद्योगिकी के प्रमुख आरएस शर्मा ने कहा कि सरकार ने अब 1075 कॉल सेंटर खोले हैं, जहां कोई भी कॉल करके कोरोना टीकाकरण के लिये अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने के लिए हमारे साथ भागीदारी करने वाले सभी सामान्य सेवा केंद्र काम करेंगे।
No related posts found.