इस राज्य में कोयले के अवैध परिवहन की जांच को लेकर गंभीरता से काम कर रही है सरकार

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार राज्य में कोयले (चारकोल) के अवैध परिवहन की जांच के लिए गंभीर हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार राज्य में कोयले (चारकोल) के अवैध परिवहन की जांच के लिए गंभीर हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए मेघालय चारकोल (उत्पादन, भंडारण, व्यापार और परिवहन का नियंत्रण) नियम, 2008 को 2019 में संशोधित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नए नियमों के तहत, लकड़ी के कोयले के उत्पादकों और भंडारणकर्ताओं को पंजीकरण के लिए संबंधित प्रभागीय वन अधिकारी को आवेदन करना आवश्यक है और ऐसे पंजीकरण का नवीनीकरण एक वर्ष की अवधि के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पूर्व अनुमोदन से किया जा सकता है।

संगमा युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक मायरालबॉर्न सिएम द्वारा पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने पूर्वोत्तर राज्य में कोयले के अवैध परिवहन की जांच करने में असमर्थ वन विभाग पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 95 मीट्रिक टन लकड़ी का कोयला जब्त किया गया और इसके अवैध उत्पादन, परिवहन और भंडारण के लिए 23 मामले दर्ज किए गए।

‘फेरो एलॉय’ सेक्टर ‘चारकोल’ के मुख्य उपभोक्ताओं में से एक है।

No related posts found.