हवाई किराये की सीमा तय करने के पक्ष में नहीं है सरकार : नागर विमानन सचिव
प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए बेहद सस्ते हवाई टिकटों की पेशकश करने को लेकर चिंताओं के बीच मंगलवार को सरकार ने कहा कि वह हवाई किराये की सीमा तय करके मुक्त व्यापार अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप करने के पक्ष में नहीं है।
प्रतिस्पर्धा: खत्म करने के लिए बेहद सस्ते हवाई टिकटों की पेशकश करने को लेकर चिंताओं के बीच मंगलवार को सरकार ने कहा कि वह हवाई किराये की सीमा तय करके मुक्त व्यापार अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप करने के पक्ष में नहीं है।
दरअसल इस महीने की शुरुआत में एक संसदीय समिति ने नागर विमानन मंत्रालय से हवाई किराये की ऊपरी और निचली सीमा तय करने को कहा था ताकि मुक्त व्यापार अर्थव्यवस्था की आड़ में विभिन्न एयरलाइन प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए बहुत सस्ते किराये की पेशकश नहीं कर सकें।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को लेकर इस चिंता को 'प्रशंसनीय' बताया, जानिये पूरा अपडेट
नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने कहा, ‘‘बुनियादी तौर पर, किराये की सीमा तय करना और बाजार अर्थव्यवस्था में हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है, हम इसके पक्ष में नहीं हैं। हम किराये की अधिकतम और न्यूनतम सीमा तय करने के पक्ष में भी नहीं हैं। मुझे नहीं लगता कि सरकार को मुक्त व्यापार अर्थव्यवस्था में दखलंदाजी करना चाहिए।’’
उन्होंने आगे कहा,‘‘हालांकि, हमने एयरलाइन से इस बारे में बात की है और उनसे कहा है कि अधिक किराये की वजह से यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए, उनसे बेवजह की वसूली नहीं की जानी चाहिए।’’
यह भी पढ़ें |
Ayodhya Airport Security: सीआईएसएफ के 150 सशस्त्र कमांडो करेंगे अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा
बंसल ने बताया कि टिकटों की बिक्री 16 किराया श्रेणियों में की जाती है।