महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, सड़क डिवाइडर से टकराकर पलटी सरकारी बस, एक यात्री की मौत, दो दर्जन जख्मी

महाराष्ट्र के रायगड़ जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस सड़क डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई तथा 22 अन्य जख्मी हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 9:58 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगड़ जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस सड़क डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई तथा 22 अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुंबई से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर कर्नाला पक्षी अभयारण्य के पास हुआ। उस वक्त महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की ओर से संचालित बस ‘शिवशाही’ पनवेल से महाड जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बस में 38 यात्री सवार थे। अधिकारी के मुताबिक, बस का चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और यह सड़क डिवाइडर से टकरा गई और इसका एक टायर फट गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद चालक ने बस को बाईं और मोड़ने की कोशिश की तो यह पलट गई।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल यात्रियों को वहां से निकाला।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने घायल यात्रियों में से एक को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि कुल 22 यात्रियों का इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के पनवेल तालुका थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

No related posts found.