

सरकार ने रवनीत कौर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सरकार ने रवनीत कौर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि अक्टूबर 2022 में अशोक कुमार गुप्ता का कार्यकाल खत्म होने के बाद से प्रतिस्पर्धा नियामक में कोई पूर्णकालिक चेयरपर्सन नहीं था।
सीसीआई सदस्य संगीता वर्मा पिछले साल अक्टूबर से चेयरपर्सन के रूप में काम संभाल रही थीं।
आदेश में कहा गया कि चेयरपर्सन को घर और कार के बिना प्रति माह 4.50 लाख रुपये का कुल वेतन मिलेगा।
No related posts found.