Gorakhpur (Uttar Pradesh): जीवन में सफल बनने के लिए शिक्षित और ज्ञानी होना महत्वपूर्ण है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि शिक्षा का अर्थ महज सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करना नहीं है और जीवन में सफल बनने के लिए शिक्षित और ज्ञानी होना महत्वपूर्ण है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 December 2023, 10:54 AM IST
google-preferred

गोरखपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि शिक्षा का अर्थ महज सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त करना नहीं है और जीवन में सफल बनने के लिए शिक्षित और ज्ञानी होना महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री यहां महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद (एमपीएसपी) के 91वें स्थापना सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना का स्वागत करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत और समर्पण का कोई विकल्प नहीं है। लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध रहने और समय सीमा के भीतर काम करने से किसी व्यक्ति को तय उद्देश्य प्राप्त करने से नहीं रोका जा सकता।”

उन्होंने कहा, “प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री किताबी ज्ञान के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में सफल बनने के लिए शिक्षित और ज्ञानी होना महत्वपूर्ण है।”

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों को उदृत करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दृढ़ रहने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि धैर्य और कठिन मेहनत के साथ वे सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएंगे।

 

Published : 
  • 11 December 2023, 10:54 AM IST

Related News

No related posts found.