सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का पुतला

गोरखपुर त्रासदी में आपत्तिजनक बयान के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का पूतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

Updated : 15 August 2017, 3:51 PM IST
google-preferred

लखनऊ: गोरखपुर त्रासदी को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के आपत्तिजनक बयान के विरोध में उनका पूतला फूंका और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूम बच्चों की हुई मौतों से यूपी की जनता के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों और छात्र संगठनो में भी योगी सरकार के खिलाफ खासा नाराजगी व्याप्त है। जिसकी वजह से लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर न्याय की मांग कर रहे हैं।

मासूम बच्चों की मौतों के मामले में अस्पताल की लापरवाही हुई थी उजागर

गौरतलब है की पिछले 11 अगस्त को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में निजी कंपनी के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करने से कई मासूमों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह अपने एक बयान में कहा कि हर साल अगस्त में बच्चों की मौत होती है। उनके इस बयान से सभी विपक्षी पार्टियों, छात्र संगठनो सहित आम जनता में भी रोष व्याप्त है, और लगातार लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मामले से नाराज दर्जनों समाजवादी छात्रों ने भी सोमवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में रोष जताया। साथ ही प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए इस पूरे प्रकरण का जिम्मेदार बताया।

वहीं छात्रों ने काली पट्टी बांध कर भी अपना विरोध जताया। छात्रों ने यह भी कहा की जब तक दोषियों को सजा नही मिलती तब तक वे लोग काली पट्टी बांध कर क्लासेज करेंगे।

Published : 
  • 15 August 2017, 3:51 PM IST

Related News

No related posts found.