गोरखपुर त्रासदी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राज बब्बर समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में

डीएन संवाददाता

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों के मामले पर बुधवार को कांग्रेस नेता राज बब्बर और प्रमोद तिवारी समेत कई नेता गोरखपुर के जीपीओ पर धरने पर बैठे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारी कई काग्रंसी नेताओं को हिरासत में लिया।

गोरखपुर त्रासदी पर कांग्रेस का प्रदर्शन
गोरखपुर त्रासदी पर कांग्रेस का प्रदर्शन


गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों के मामले पर बुधवार को कांग्रेस नेता राज बब्बर और प्रमोद तिवारी समेत कई कांग्रेसी नेता गोरखपुर के जीपीओ पर धरने पर बैठे थे। इन कांग्रेसी नेताओं का कहना था कि राज्य सरकार केवल वादे कर रही है, लेकिन कोई भी वादे को पूरा नहीं कर रही है। राज बब्बर ने कहा कि प्रदेश सरकार को बुद्धि-शुद्धि की जरूरत है। इस दौरान सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेरने निकले काग्रंसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लि‍या।

 

इस दौरान राज बब्बर ने कहा कि गिरफ्तारी देने के लिए आए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए बसें कम पड़ गई हैं, लेकिन हम गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है। पुलिस ने इन सभी नेताओं को हिरासत में लेने से पहले रोकने की काफी कोशिश की लेकिन कांग्रेसी नहीं माने। 

 

पुलिस के समझाने पर भी कांग्रेस नेता वहां से नही हटें। उसके बाद यातायात सामान्य करने के लिए पुलिस सभी कांग्रेसियो को बसों मे भरकर थानें ले गई। गिरफ्तारी के वक्त राजबब्बर ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ से शांतिपूर्ण गिरफ्तारी देने की भी अपील की।

कांग्रेस का प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा

कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि जब तक सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई नही करती है, तब तक कांग्रेस का यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।










संबंधित समाचार