गोरखपुर: शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों के लिए आई ये राहत की खबर

गोरखपुर में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 9:27 PM IST

गोरखपुर: जनपद में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 22 और 23 जनवरी को जिले में शीतलहर का प्रकोप रहने की संभावना है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने आदेश जारी किया है कि सभी सरकारी, निजी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 22 और 23 जनवरी को पूरी तरह बंद रहेगी।

कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक

कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

तहसीलों को सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों और संबंधित विभागों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई स्कूल इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई

यह निर्णय शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को होने वाले खतरे को देखते हुए लिया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।

गोरखपुर में 22 और 23 जनवरी को शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट है, जिसको लेकर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद किया गया है ।

Published : 
  • 21 January 2025, 9:27 PM IST