गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिर 16 बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। बीआरडी कॉलेज में फिर 24 घंटों में 16 बच्चों की मौत हो गई है। इसमें 10 मौतें नवजात आईसीयू में और 6 मौतें पीडियाट्रिक आईसीयू में हुई है।

Updated : 9 October 2017, 11:54 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। इस कॉलेज में पिछले 24 घंटे में फिर 16 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें 10 मौतें नवजात आईसीयू और 6 मौतें पीडियाट्रिक आईसीयू में हुई है। मृतक मासूमों में एक बच्चा इंसेफ्लाइटिस रोग से पीडि़त था। इस साल जनवरी  माह से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 1470 मरीज भर्ती हुए, जिनमें से 310 की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: BRD अस्पताल में 48 घंटों में फिर 42 बच्चों की मौत

 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive-गोरखपुर का BRD हॉस्पिटल बना मौत का कुंआ

कॉलेज प्रशासन के अनुसार मरने वाले नवजातों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लाया गया था। प्रशासन का कहना है कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज किया, पर उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उनको बचाया नहीं जा सका। जिन मरीजों को पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती करवाया गया था, उनकी स्थिती भी काफी ज्यादा नाजुक थी। जिसके कारण उनको बचाया नहीं जा सका था। 

No related posts found.