Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Gorakhpur: सहजनवा में दिल दहलाने वाला हादसा, युवक की मौत, दो लोग गंभीर

गोरखपुर के सहजनवा में दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। एक परिवार की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गई। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident in Gorakhpur: सहजनवा में दिल दहलाने वाला हादसा, युवक की मौत, दो लोग गंभीर

गोरखपुर: जनपद के सहजनवा में सोमवार सुबह 11 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को पलभर में मातम में बदल दिया। तहसील चौराहे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।

इस भीषण टक्कर में बिहार के बेगूसराय के रहने वाले विकास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

विकास आज सुबह पनिका भट्ठे से गोरखपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार ली। इस हादसे में विकास की मौत हो गई।

हादसे की खबर सुनते ही आसपास के लोग दौड़े, मगर विकास को बचाया न जा सका। घायलों की कराहें और चारों ओर फैला खून का मंजर हर किसी का दिल चीर गया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार सहजनवा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गम्भीर बनी हुई है।

अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी। 

इस हादस के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। उनकी मांग है कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि कोई और मासूम जिंदगी इस तरह बेरहमी से न छिन जाए।

पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version