Uttar Pradesh: सपा ने रेलवे अस्पताल के शौचालयों के रंग को बताया दूषित सोच और शर्मनाक घटना, जानिये पूरा मामला

गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालयों के नये रंग को लेकर बड़ा विवाद पैदा हो गया है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और दूषित सोच वाला बताया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, आखिर क्या है यह मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 October 2020, 12:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालयों की दीवारों के रंग ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है। शौचालय की इन दीवारों का हाल ही में रंग रौगन किया गया लेकिन इन्हें जो रंग (लाल और हरा) दिया गया है, वह समाजवादी पार्टी के झंडे जैसा है। नये रंग के साथ शौचालय की तस्वीरें सामने आने पर समाजवादी पार्टी ने इस पर घोर आपत्ति जतायी है और रंगों को जल्द ठीक करने की अपील की है। 

समाजवादी पार्टी ने शौचालय के इन नये रंगों को लेकर आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट भी किया है, जिसमें इस घटना के शर्मनाक बताये जाने के साथ ही दूषित मानसिकता वाला करार दिया गया है। सपा ने अपने ट्वीट के साथ शौचालय की  तस्वीरें भी पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि शौचालयों पर लाल और हरे रंग की टाइलें लगाई गई हैं। इस मामले को लेकर सपा अब भाजपा पर हमलावर हो गयी है।  

सपा इस मामले को लेकर किये गये ट्वीट में लिखा, “दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना! एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगो का अपमान घोर निंदनीय। संज्ञान ले हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।”

इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी आज गोरखपुर रेलवे के अफसरों से मिलकर भी बातचीत करने वाली है, जिसमें अफसरों से तत्काल शौचालयों का रंग बदलने की अपील की जायेगी।