Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: पुलिस ने कसी गैंगस्टरों पर नकेल, 1.25 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल गैंगस्टरों की 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: पुलिस ने कसी गैंगस्टरों पर नकेल, 1.25 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर: जनपद में पुलिस ने संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल गैंगस्टरों की 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में और जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने थाना झंगहा में दर्ज एक मामले में जितेंद्र कुमार गुप्ता, विनय यादव, सतीश निषाद, राकेश निषाद और पन्नेलाल यादव नामक पांच आरोपियों की अपराध से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को जब्त किया है। इस संपत्ति में पांच मकान और अन्य सामान शामिल हैं।

सभी पांचों आरोपी रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ थाना झंगहा में कई मामले दर्ज हैं।

जब्त की गई संपत्ति

पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मकान और अन्य सामान जब्त किया है, जिनकी अनुमानित कीमत 1.25 करोड़ रुपये है।

कार्रवाई में शामिल टीम

इस कार्रवाई में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई संगठित अपराधों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का दावा किया है। अपराधों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अपराधियों में दहशत फैलेगी और अन्य अपराधियों को चेतावनी मिलेगी।

Exit mobile version