Gorakhpur News: पुलिस के हाथ बड़ी सफलता! इस अनोखे अंदाज में वांछित महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

गोरखपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस कस्टडी में अभियुक्ता
पुलिस कस्टडी में अभियुक्ता


गोरखपुर: संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए गोरखपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रिंकू देवी उर्फ नीलू को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह और उनकी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त को  यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

अपराध का तरीका

यह भी पढ़ें | गोरखपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गुमशुदा बालिका को 1 घंटे में किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर जाली स्टांप तैयार कर उन्हें अवैध रूप से बाजार में बेचा करती थी। इस संबंध में थाना कैंट पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। मुकदमा संख्या 500/2024 धारा 178, 179, 180, 181 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

आरोपित रिंकू देवी उर्फ नीलू पति का नाम गणेश कुमार है जोकि हकाम, थाना महादेवा, जिला सिवान (बिहार) का रहने वाला है।   एफआइआर संख्या 172/2025 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा, थाना कैंट, गोरखपुर, एफआइआर संख्या 500/2024 - जाली स्टांप तैयार कर बेचने का मुकदमा, थाना कैंट, गोरखपुर, आइ.एस. गैंग पंजीकरण संख्या 140/2025 - धोखाधड़ी गिरोह से संबंध

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक रवि प्रकाश कुंवर, कांस्टेबल मंगलदीप यादव, कांस्टेबल संजीत यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना श्रीवास्तव शामिल थे आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टरों की लाखों की संपत्ति जब्त

 










संबंधित समाचार