गोरखपुर: चाइना बाजार के काम्प्लेक्स में आग लगने से हड़कंप, लाखों का सामान जलकर खाक

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार रात में शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में भीषण लगने से हड़कंप मच गया। आग बढ़ने से बगल में मोबाइल की दो अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2024, 10:40 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले में शुक्रवार रात में शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में भीषण लगने से हड़कंप मच गया। आग बढ़ने से बगल में मोबाइल की दो अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई।

शार्ट सर्किट से लगी आग

रेतीचौक स्थित आर्यन काम्प्लेक्स में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में आग लग गई। आग बढ़ने पर बगल में स्थित मोबाइल की दो अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गई।अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने और उसमें हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

मोबाइल दुकानो को लिया चपेट में 

रात करीब 9:45 बजे काम्पलेक्स के बेसमेंट में स्थित बबलू साहनी के वेल्ट पावर मोबाइल दुकान में आग लग गई। दुकान बंद थी, बाहर से ताला लगा था, इसलिए किसी को भी कुछ पता नहीं चला। देखते ही देखते बेसमेंट की दो और बंद दुकानें सैफ मोबाइल और केजीएम मोबाइल भी आग की चपेट में आ गई।

आग बुझाते दमकलकर्मी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काम्पलेक्स के बेसमेंट से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही कंट्रोल रूम को दी।

दमकल ने पाया आग पर काबू

दमकल की तीन गाड़ियों के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की वजह से पूरे काम्लेक्स में धुआं भर गया।