UP MLC Election: जानिये गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी चुनाव से जुड़े ये आंकड़े, 5454 मतदाता करेंगे फैसला

डीएन संवाददाता

गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिये मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी चुनाव से जुड़े जरूरी आंकड़े

5454 मतदाता करेंगे फैसला (फाइल फोटो)
5454 मतदाता करेंगे फैसला (फाइल फोटो)


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। यहां नौ अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक एमएलसी चुनाव के लिये वोटिंग होगी। मतदान के लिये प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। यहां कुल 5454 मतदाता एमएलसी चुनाव के लिये वोट डालेंगे।   

एमएलसी चुनाव के लिये गोरखपुर एवं महराजगंज के 33 बूथों पर वोटिंग होगी। 5 हजार 4 सौ 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 33 बूथों में से 21 बूथ गोरखपुर में बनाये गये हैं, जहां 3242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

गोरखपुर एवं महराजगंज विभिन्न क्षेत्रों बीडीसी सदस्य, प्रधान, नगर पंचायत सभासद, नगर निगम के पार्षद और जिला पंचायत सदस्य एमएलसी चुनाव के लिये वोट डालेंगे।

डीएम इस चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर(आरओ) होंगे, जबकि गोरखपुर और महराजगंज के उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) होंगे।

एमएलसी चुनाव की मतगणना गोरखपुर स्थित कचहरी क्लब भवन के हाल में 12 अप्रैल को होगी।










संबंधित समाचार