महराजगंज: तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों की बेशकीमती लकड़ियां बरामद, सामने आये कुछ स्मग्लर्स के नाम

वन्य तस्करों के खिलाफ वन विभाग और पुलिस का सर्च व छापेमारी अभियान जोरों पर हैं। विभाग ने सागौन के बूटों की लाखों रूपये मूल्य की लकड़ी बरामद की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2020, 11:03 AM IST
google-preferred

महराजगंज: लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग और पुलिस का सर्च अभियान जोरों पर जारी है। कैम्पियरगंज क्षेत्र के मूसाबार गांव के समीप ककटही मार्ग की पुलिया से वन्य कर्मियों व पुलिस की टीम ने 20 बोटा गोल सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद की है। लाखों रूपये मूल्य की इस लकड़ी को विभाग ने अपने कब्जे में लेकर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी है।

यह भी पढें..महराजगंज से बड़ी खबर: लकड़ी तस्करों से वन विभाग की सांठगांठ का भंडाफोड़, वनरक्षक निलंबित

कैम्पियरगंज के वन क्षेत्र में अवैध कटान के खिलाफ सरूआताल में चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन से घबड़ाकर वन माफिया ताल से लकड़ी हटाने में लग गये हैं। तस्करों ने बीस बोटा सागौन की लकड़ी सरूआताल से लाकर ककटही पुलिया में छिपा दी थी। वे इन लकड़ियों को रात में गाड़ी पर लादकर ठिकाने लगाने के फिराक में थे। 

मुखबिर की सूचना पर वन दारोगा दिनेश कुमार चौरसिया, टीम वन दारोगा रामअचल प्रसाद, वन दारोगा हरिहर प्रसाद मिश्र, वन दारोगा राजकुमार यादव तथा चौकी प्रभारी करमैनी उप निरीक्षक अखिलेश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्र, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल पारस कुमार की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बीस बोटा सागौन की लकड़ी बरामद की।

इस मामले में पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा मूसाबार के बडुलिया निवासी जैसराम, मनोज पुत्र बुधई, महेंद्र, रामअवतार, मनोज पुत्र साधे, संतराम, अरुण, घनश्याम, जयप्रकाश, उमेश के विरुद्ध धारा 379,411 तथा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत कैम्पियरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

बरामद की गई सागौन की लकड़ी पानी से भीगी थी। ऐसा माना जा रहा कि सरुआताल में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान से घबड़ाकर वन माफिया ताल से लकड़ी बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए सरूआताल के समीप ककटही गांव के सड़क की पुलिया में छिपाए थे।  
 

No related posts found.