महराजगंज से बड़ी खबर: लकड़ी तस्करों से वन विभाग की सांठगांठ का भंडाफोड़, वनरक्षक निलंबित

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय एक बड़ी खबर आ रही है। वन संपदा और लकड़ी तस्करों से वनरक्षकों की साठगांठ और मिलीभगत का बड़ा मामला यूपी के महराजगंज जनपद में सामने आया है। वनरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2020, 8:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में लकड़ी तस्करों और वनरक्षकों की साठगांठ और मिलीभगत का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक तालाब में वन तस्करों द्वारा बेशकीमती लकड़ियों को ठिकाने लगाया गया है।

जनपद के फरेंदा व कैम्पियरगंज वन विभाग की टीम द्वारा कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सरूआ ताल से बड़े पैमाने पर तस्करी की लकड़ियां बरामद की जा रही है।

गोरखपुर वन प्रभाग के डीएफओ अविनाश कुमार की मौजूदगी में कर्मचारी गहरे पानी में उतर कर जंगलों से तस्करी के जरिये यहां ठिकाने लगाई गयी लकड़ियों को निकाल रहे हैं।

लगातार ताल में लकड़ियों को सर्च किया जा रहा है और बराबर लकड़ियां बरामद हो रही हैं। 

डीएफओ ने वन रक्षक भुआल मौर्या को तस्करों से मिलीभगत के आरोप में निलंबित कर दिया है। 

लकड़ी तस्करी का यह जाल बड़े पैमाने पर फैला हुआ बताया जा रहा है। विभाग द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मामले में कई लकड़ी तस्करों और विभागीय कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।