दुष्कर्म पीड़िता को मिला इंसाफ, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

डीएन ब्यूरो

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

काल्पनिक दृश्य
काल्पनिक दृश्य


गोरखपुर: गोरखपुर जिले के खजनी थाने की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खजनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 23 मार्च 2025 को उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अखिलेश मौर्य (उम्र 19 वर्ष) पुत्र विजय मौर्य निवासी ग्राम सियर निकट इंडेन गैस एजेंसी को गिरफ्तार किया। आरोपी को रात करीब 10:07 बजे पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में हत्या के दोषी को 7 वर्ष का कारावास, "ऑपरेशन दोषसिद्धि" के तहत सख्त कार्रवाई

अपराध का संक्षिप्त विवरण

आरोपी अखिलेश मौर्य पर 27 सितंबर 2024 को वादी की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले में खजनी थाने में अपराध संख्या 380/2024 धारा 376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | मशहूर 'विश्वनाथ पान भंडार' को किया सील, करोड़ों का कर्जा; जीडीए ने की सख्त कार्रवाई

सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह, सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह और कांस्टेबल मनोज चौहान इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार