गोरखपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

गोरखपुर: नौकरी के नाम पर ठगी: फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाली महिला गिरफ्तार पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 29 March 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ममता पाठक पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों से ठगी करने का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव व उनकी टीम ने ममता पाठक को गिरफ्तार किया।

यह है पूरा मामला 

आरोपी महिला ममता पाठक ने पीड़ित से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए तथा उसे फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ गाली-गलौज व धमकी दी गई। इस सम्बन्ध में चौरी चौरा थाने में एफआईआर संख्या 50/24 धारा 420, 406, 504, 506, 467, 468, 471 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ममता पाठक वर्तमान में 192 डिवाइन स्कूल, मोहनपुर रोड, ग्राम जंगल हकीम नं. 2, थाना शाहपुर, जिला गोरखपुर में रहती है। ममता पाठक के विरूद्ध पहले से कई मुकदमें पंजीकृत हैं। 

एफआईआर संख्या 486/23 धारा 406, 506 आईपीसी, थाना शाहपुर; एफआईआर संख्या 487/23 धारा 406, 504, 506 आईपीसी, थाना शाहपुर; एफआईआर संख्या 50/24 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी, थाना चौरी चौरा। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव, हेड कांस्टेबल उदय प्रताप सिंह और महिला कांस्टेबल वैशाली शर्मा शामिल थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है और पीड़ितों से अपील की है कि अगर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस तरह से ठगी हुई है तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

 

Published : 
  • 29 March 2025, 7:05 PM IST