गोरखपुर: बेटे की खोज में दर -दर भटक रहा पिता, पुलिस भी बनी असहाय

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चार माह पूर्व रोजी रोटी के लिए पंजाब गए युवक की मानसिक स्थिति बिगड़ने से वह मार्ग से भटक कर गायब हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बेटे की खोज में दर -दर भटक रहा पिता
बेटे की खोज में दर -दर भटक रहा पिता


गोरखपुर: विगत चार माह पूर्व रोजी रोटी के लिए पंजाब गए युवक की मानसिक स्थिति बिगड़ने से वह मार्ग से भटक गया। पीड़ित ने पुलिस से अपने बेटे को तलाश करने की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला खजनी थानां क्षेत्र के ग्राम-सभा सतुआभार जनपद गोरखपुर का है।

जानकारी के अनुसार इन्दल कुमार पुत्र स्वामीनाथ जनवरी माह में अपने पैतृक गांव सतुआभार से पंजाब रोजीरोटी के लिए गया था। तीन माह बाद 18 मार्च  को तामिलनाडु से किसी पुलिसकर्मी का फोन आया, जिसने  स्वमीनाथ को बताया कि आपका पुत्र इन्दल कुमार की मानसिक हालत ठीक नही है,और वह घर आना चाहता है,उसके बाद इन्दल कुमार कहीं चला गया।

सूचना के बाद लापता पुत्र के दुख में लाचार पिता कोई सुराग नही लगा पाया। 

पीड़ित पिता ने खजनी थानां में अपनी आप बीती सुनाई, लेकिन दूसरे प्रदेश से गायब होने की दशा में स्थानीय पुलिस कोई सहयोग नही कर पा रही है।

तमिलनाडु पुलिस, हिंदी इंग्लिश भाषा के प्रयोग से पीड़ित की मदद करने में सहयोग नही कर पा रही है,लाचार पिता अपने पुत्र की खोज में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो गया है। 

पीड़ित ने डाइनामाइट न्यूज के सहयोग से ऑन लाइन तहरीर भेज दी है, जिसकी रसीद प्राप्त करने के बाद पीड़ित परिवार को कुछ आस जगी है, काफी दूरी होने की वजह से परिवार दुखी है।

जानकारी के अनुसार इन्दल कुमार पुत्र स्वामीनाथ जनवरी माह में अपने पैतृक गांव सतुआभार से पंजाब रोजी रोटी के लिए गया था। तीन माह बाद तामिलनाडु से किसी पुलिसकर्मी का फोन आया, जिसने  स्वमीनाथ को बताया कि आपके पुत्र इन्दल कुमार की मानसिक हालत ठीक नही है,और वह घर आना चाहता है, उसके बाद इन्दल कुमार कहीं चला गया।

पीड़ित पिता स्वामी नाथ ने घटना की सूचना किसी परिचित को बतायी और पुलिस से  फरियाद लगाने के लिए बोला, लेकिन सफलता नही मिली,तब स्वामी नाथ ने स्थानीय पुलिस से सम्पर्क साधा लेकिन स्थानीय पुलिस ने तमिलनाडु से गायब होने की वजह से गुमशुदगी भी दर्ज नही की।

पीड़ित पिता तमिलनाडु में पुत्र की लोकेशन व क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान न हो पाने के कारण परेशान हो गया, क्योंकि  तमिलनाडु की पुलिस ने अंग्रेजी व हिंदी भाषा का प्रयोग न कर तमिल में बात करने की बात कही। 

गायब इन्दल कुमार की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि मेरे पति का फोन मेरे ससुर स्वामी नाथ के पास आया, उसके बाद से उन्हें खोजा जा रहा है, कही पता नही चल रहा है। उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है, अगर कोई मेरे पति को कहीं देखे तो स्थानीय थाना खजनी संपर्क नम्बर-9454403515 या  संबंधित नं 9005971370, 9621365282  पर काल करें।
 










संबंधित समाचार