VIDEO: गोरखपुर में CM योगी के मंच पर शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने की मुलायम सिंह यादव की तारीफ, जताया नेताजी का आभार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में आयोजित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, इसमें वह यूपी में संस्कृत शिक्षा को लेकर सीएम योगी के सामने ही मुलायम सिंह सरकार की तारीफों के पुल बांधते देखे जा सकते हैं। पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के सभागार में सीएम योगी समेत मौजूदा सरकार से जुड़े कई लोगों और नेताओं को उस समय बड़ी असहजता महसूस करते देखा गया, जब प्रयागराज से आए शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने सीएम योगी के मंच पर उनके सामने ही यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तारीफों के पुल बांधे। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने न केवल मुलायम सिंह यादव की सरकार की तारीफ की बल्कि उनका आभार भी जताया।

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के संबोधन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए, इस वीडियो को अपन टि्वटर हैंडल से भी शेयर किया है। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

दरअसल, गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ सभागार में गुरुवार को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि आज हमारे उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षा और संस्कृत विद्यालयों की क्या दशा है, मैं न कहूं तो अच्छा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हमारे संस्कृत पाठशालाओं में अच्छे अध्यापक नहीं है। संस्कृत विद्यालयों को अच्छे छात्र और योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में मौजूदा सरकार को इसके लिये जिम्मेदार बता डाला। 

शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने आगे अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को धन्यवाद देना चाहेंगे। उन्होंने अपनी सरकार के समय संस्कृत के विद्वानों और शिक्षकों को माध्यमिक स्तर पर नियुक्त किया। संस्कृत विद्यालयों को व्यवस्थित किया। संस्कृत शिक्षकों को सारी सुविधाएं दी। वेतन भी शुरू किया।

वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि संस्कृत शिक्षकों का जो मौजूदा वेतन या पे-स्केल चल रहा है, वह भी मुलायम सिंह यादव का ही शुरू किया हुआ है। उन्होंने इसके लिये तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह का इसके लिये धन्यवाद जताया।

वासुदेवानंद सरस्वती का ये संबोधन यूपी की मौजूदा योगी सरकार के लिये बड़ी सीख माना जा रहा है, क्योंकि सरकार दावे करती है कि संस्कृत से ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की जा सकती है। लेकिन वासुदेवानंद सरस्वती ने खुले मंच पर सीएम योगी, यूपी सरकार, उसके नुमाइंदों और संत समाज के सामने ही संस्कृत की दुर्दशा के लिये एक तरह से मौजूदा सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। 










संबंधित समाचार