यूपी की बड़ी खबर: गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज से जुड़े रहे डॉक्टर कफील खान बर्खास्त, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के शहर गोरखपुर से जुड़ी बढ़ी खबर सामने आयी है। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से जुड़े रहे डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डा. कफील खान को किया गया बर्खास्त (फाइल फोटो)
डा. कफील खान को किया गया बर्खास्त (फाइल फोटो)


गोरखपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के गृह जनपद से एक बड़ी खबर है। योगी सरकार से टकराव और मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत को लेकर सुर्खियों में रहे गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज से जुड़े रहे डॉक्टर कफील खान को आखिरकार  बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. कफील खान को सरकार ने पहले ही निलंबित कर दिया था और अब उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कठोर कार्रवाई की गई है।  

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले को लेकर डॉक्टर कफील खान के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि बच्चों की मौत के मामले में पहले सामने आयी एक जांच रिपोर्ट में डा. कफील खान के खिलाफ लगाये गये आरोपों को लेकर कोई खास सबूत नहीं मिले थे। लेकिन सरकार ने उनको निलंबित कर दिया था। 

डा. कफिल खान ने अपने निलंबन के खिलाफ  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी मदद मांगी थी लेकिन वहां से उनको कोई मदद न मिल सकी। अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डा. कफिल खान को बर्खास्त कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार