PM Modi Purvanchal Visit: पीएम मोदी का पूर्वांचल दौरा तय, 7 दिसंबर को पहुंचेंगे गोरखपुर, देंगे ये बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और पूर्वांचल दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर पहुंचेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 November 2021, 4:47 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और पूर्वांचल दौरा तय हो गया है। पिछले एक माह में यूपी के कई दौरों पर आ चुके पीएम मोदी राज्य की जनता को इस बीच कई बड़ी सौगातें भी दे चुके हैं। अब इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर आने वाले हैं। इस मौके पर पीएम मोदी पूर्वांचल की जनता की एक बड़ा तोहफा भी देंगे। 

पीएम मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर आएंगे। इस मौके पर पीएम मोदी गोरखपुर को कई नई योजनाओं की सौगात भी देंगे। उनके साथ सीएम योगी समेत कई अन्य नेता भी शामिल रहेंगे। इस दौरान वह गोरखपुर के महत्वाकांक्षी खाद कारखाना और गोरखपुर एम्स, ICMR के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्थापित 9 हाईटेक लैब्स का लोकार्पण भी करेंगे।

गोरखपुर खाद कारखाना यहां के लिये एक मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे न केवल बड़ी मात्रा में खाद का उत्पादन होगा बल्कि इससे कई लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

बता दें कि गोरखपुर में 1968 में स्थापित फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के खाद कारखाने को 1990 में हुए एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया था। अब इसे सीएम योगी के प्रयासों से दोबारा शुरू किया जा रहा है। गोरखपुर खाद कारखान हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है।

गोरखपुर खाद कारखाना आठ हजार करोड़ की लागत से बना है, जो कुल मिलाकर 993.75 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला है। यहां प्राकृतिक गैस विधि से खाद बनाई जाएगी। जगदीशपुर से हल्दिया तक बिछी गैस पाइपलाइन से इस कारखाने को प्राकृतिक गैस मिलेगी।  कारखाना से सटे मानबेला, पोखरभिंडा समेत आसपास के इलाकों की जमीन बेशकीमती हो चुकी हैं।

इस खाद कारखाने से प्रतिवर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इतने बड़े पैमाने पर खाद उत्पादन से देश के सकल खाद आयात में भारी कमी आएगी तो आत्मनिर्भरता का दम भी दिखेगा। इस कारखाने में पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस आधारित प्लांट लगाया गया है। 

Published : 
  • 28 November 2021, 4:47 PM IST

Related News

No related posts found.