Google Year in Search 2024: गूगल पर सर्च किए जाने वाले टॉप-10 भारतीय, देखें लिस्ट

साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों की लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें स्पोर्ट्स स्टार्स बाजी मारने में सफल रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 December 2024, 2:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गूगल ने साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली रिजल्ट रिपोर्ट को जारी कर दी है। हालांकि, इस लिस्ट में टॉप पर स्पोर्ट्स स्टार ने अपनी जगह बनाते हुए राजनेता, फिल्म स्टार और बिजनेसमैन को पीछे छोड़ दिया। जारी लिस्ट के अनुसार, टॉप 10 सर्च किए जाने वाले भारतीयों की लिस्ट में पांच खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे बड़े क्रिकेट सितारों का इस लिस्ट में नाम शामिल नहीं है। 

सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली भारतीय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस साल सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले भारतीयों की सूची में सबसे ऊपर महिला पहलवान विनेश फोगाट का नाम हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश ने फ़ाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फ़ाइनल मुकाबले से पहले वजन की समस्या के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया, जो उनके और उनके प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ा झटका था। 

इसके बाद विनेश ने राजनीति में एंट्री किया और हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट जीतकर विधायक बनीं। इसके बावजूद उनकी उपलब्धियों ने उन्हें गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया। 

बतौर क्रिकेटर हार्दिक सबसे ऊपर 

स्पोर्ट्स पर्सन के मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रहे हैं। हार्दिक ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक के बाद भी वे खूब चर्चा में रहे थे। 

हार्दिक के अलावा टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने वाले क्रिकेटरों में अभिषेक शर्मा और अनकैप्ड बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम शामिल हैं। 

वहीं,  पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी 10वें नंबर पर हैं। टॉप 10 में शामिल अन्य नामों में राजनेता नीतीश कुमार और चिराग पासवान, अभिनेता पवन कल्याण, पूनम पांडे और राधिका मर्चेंट शामिल हैं।

टॉप 10 में इन लोगों का नाम शामिल 

  1. विनेश फोगाट
  2. नीतीश कुमार
  3. चिराग पासवान
  4. हार्दिक पांड्या
  5. पवन कल्याण
  6. शशांक सिंह
  7. पूनम पांडे
  8. राधिका मर्चेंट
  9. अभिषेक शर्मा
  10. लक्ष्य सेन

खेल से जुड़े सर्च टॉप पर

इंडियन प्रीमियर लीग और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलों से जुड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग सर्च रहे। भारतीय फैंस के बीच इन दोनों इवेंट्स को लेकर जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिली। ​​वहीं, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक्स में पेरिस ओलंपिक 2024 को पांचवा स्थान मिला।

Published : 
  • 11 December 2024, 2:19 PM IST

Advertisement
Advertisement