Site icon Hindi Dynamite News

Google In Year Search 2024: गूगल पर इन 10 शब्दों का खूब ढूूंढा गया मतलब, देखें पूरी लिस्ट

गूगल ने उन शब्दों की लिस्ट जारी की है जिसको इस साल गूगल पर खूब सर्च किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Google In Year Search 2024: गूगल पर इन 10 शब्दों का खूब ढूूंढा गया मतलब, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: गूगल हर साल के अंत में एक लिस्ट जारी करता है जिसमें वह ये खुलासा करता है कि लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया। गूगल ने इस लिस्ट में उन शब्दों की भी लिस्ट जारी की है जिसमें ये बताया गया है कि लोगों ने गूगल पर इस साल किन शब्दों का मतलब सर्च किया। आइये देखते हैं वो शब्द और उनका मतलब।

इस लिस्ट में टॉप पर है- All Eyes On Rafah

इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा All Eyes On Rafah सर्च किया गया। "ऑल आइज़ ऑन रफ़ा" एक सोशल मीडिया ट्रेंड है जिसके जरिए इंटरनेट पर लोग, फिलिस्तीन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं और इजरायल सरकार को संदेश भी भेज रहे हैं कि दुनिया गाजा के राफा क्षेत्र में नागरिकों की हत्याओं पर ध्यान दे रही है।

दूसरा नंबर – Akaay

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अकाय है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा था। जिसके बाद लोगों ने इस शब्द का मतलब गूगल पर खूब सर्च किया। अकाय का मतलब शरीरहीन होता है यानि जिसने शरीर धारण न किया हुआ हो। 

तीसरा नंबर – Cervical Cancer

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सर्वाइकल कैंसर है। इस साल पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी झूठी मौत की खबर फैलाई थी, जिसके बाद से इसे खूब सर्च किया गया। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला कैंसर है।

प्रतीकात्मक छवि

चौथा नंबर – Tawaif

चौथे नंबर पर सर्च किया जाने वाले शब्द तवायफ है। नेटफिल्क्स पर आई हीरामंडी सीरिज़ आने के बाद गूगल पर तवायफ शब्द का मतलब खूब सर्च किया गया।

पांचवा नंबर – Demure

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर डिम्योर शब्द है। इस शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर ब्यूटी इन्फ्लूएंसर्स कर रहे है। जिसका मतलब शांत और शर्मिला होता है।

छठा नंबर – Pookie

गूगल की इस लिस्ट में छठे नंबर पर Pookie शब्द है। यह शब्द भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड में रहा। इस शब्द का इस्तेमाल किसी प्यारी या क्यूट चीज़ के लिए किया जाता है।

सातवां नंबर – Stampede 

इस लिस्ट में सातवां स्थान हासिल किया है Stampede शब्द ने। इस शब्द का मतलब भगदड़ होता है। 

आठवां नंबर- Moye Moye

आठवे नंबर पर मोये मोये को रखा गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक सॉन्ग वायरल हुआ था जिसमें ये शब्द थे। मोये मोये शब्द सर्बियाई भाषा का है जिसका मतलब 'बुरे सपने' होता है।

नौवां नंबर  – Consecration

गूगल की इस लिस्ट में नौंवे नंबर पर Consecration शब्द है जिसका मतलब अभिषेक होता है।

दसवां नंबर – Good Friday

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर Good Friday है. यह ईसाई धर्म के लोगों का एक पवित्र त्योहार है. इस दिन को ईसा मसीह के मृत्युदिवस के रूप में मनाया जाता है।

Exit mobile version