Google For India 2020: गूगल भारत में करेगा 10 अरब डॉलर का निवेश, ये नई सेवाएं करेगा शुरू

डीएन ब्यूरो

दुनिया की दिग्गज ऑनलाइन कंपनी गूगल ने गूगल फॉर इंडिया इवेंट 2020 में भारत में 10 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है। जानिये, कहां खर्च होगी ये राशि..

इस साल किया गया डिजिटल इवेंट का आयोजन
इस साल किया गया डिजिटल इवेंट का आयोजन


नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी और सर्च इंजन गूगल ने भारत में 10 अरब डॉलर यानी 752 अरब रुपये (75,200 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की है। गूगल ने यह घोषणा गूगल फॉर इंडिया इंवेट 2020 के दौरान की। यह इवेंट इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया गया।

गूगल द्वारा भारत में विभिन्न तरह की ऑनलाइन सेवाओं और प्लेटफार्म के निर्माण के लिये गूगल द्वारा इस राशि का निवेश किया जायेगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि वह भारत में आने वाले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। 

गूगल फॉर इंडिया इवेंट की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सोमवार को गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इन विषयों में भारत के किसानों, नौजवानों, उद्यमियों के जीवन में बदलाव में विभिन्न तरह से प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर चर्चा की गई। गूगल का यह छठवां एडिशन था, जिसे पहली बार वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया। 

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए गूगल द्वारा किया जाने वाला निवेश इक्विटी इनवेस्टमेंट, पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम इंडस्ट्री में होगा। गूगल ने सीबीएसई के साथ साझेदारी की घोषणा की, इसके तहत ई-लर्निंग का विस्तार किया जाएगा और देश के 22 हजार स्कूलों के 10 लाख शिक्षकों को ई-क्लास के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके अलावा गूगल द्वारा भारत के लिये अलग अलग ऑनलाइन प्रोडक्ट्स और प्लेटफॉर्मस का निर्माण किया जायेगा। हर भाषा में गूगल की सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। 
 










संबंधित समाचार