Google AI Tool: गूगल यूजर्स फोटो को कर सकेंगे पहले बेहतर, गूगल ने लॉन्च किये ये एआई टूल

डीएन ब्यूरो

फोटो के बेहतर बनाने के लिए हमें अक्सर अलग-अलग ऐप्स को डाउनलोड करना पड़ता हैं। इसलिए गूगल ने अपने यूजर्स के लिए कई नए एडिटिंग टूल। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गूगल ने लॉन्च किये नए एआई टूल
गूगल ने लॉन्च किये नए एआई टूल


नई दिल्ली: गूगल अपने यूजर्स को एक नई सौगात देने जा रहा है। यूजर्स को Google Photos में कथित तौर पर बड़ा अपग्रेड मिल रहा है। 15 मई से गूगल फोटो के सभी यूजर्स इन नए एआई टूल्स का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुकाबिक यह टूल यूजर्स को कठिन एडिटिंग करने की सुविधा देने के लिए बनाए गए हैं। ये टूल्स एडवांस AI का इस्तेमाल करके आपके फोटो को पहले से बेहतर बनाने में मदद करेंगे। 

इस टूल्स से सभी यूजर्स कठिन एडिटिंग करने के लिए Google Photos के द्वारा लॉन्च नए एडवांस AI का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

नया AI एडिटिंग टूल

इस नए AI एडिटिंग टूल की मदद से सभी यूजर्स फोटो से गैरजरूरी चीजें पाएंगे। इनको हटाने के लिए पसंदीदा मैजिक इरेजर अब सभी Google फोटो यूजर्स के लिए फ्री है। 

इस टूल की मदद से यूजर्स अपने बेहतर शॉट को बेकार करने वाली किसी भी चीज को हटा सकते हैं।  जिसमें बैकग्राउंड में मौजूद लोग, पावर लाइन या कुछ भी शामिल है। 

Google फोटो अपने यूजर्स की सहयता के लिए अब अनब्लर को भी फ्री करने वाला है, जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके ब्लर फोटो को शार्प करता है। 

साथ ही यूजर्स को फोटो और वीडियो के लिए एचडीआर इफेक्ट, पोर्ट्रेट में लाइट एडजेस्ट करने के लिए पोर्ट्रेट लाइट और किसी खास कलर को अलग दिखाने के लिए कलर पॉप जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इन टूल के साथ-साथ Google फोटो अपने यूजर्स के लिए मैजिक एडिटर को भी मुफ्त बना रहा है।

इस टूल की मदद से यूजर्स अपनी फोटो में कठिन से कठिन एडिटिंग करने की सुविधा देने के लिए एडवांस AI का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस टूल की सहायता से यूजर्स सब्जेक्ट का स्थान बदल सकते हैं, आसमान को बदल सकते हैं, गेप को भर सकते हैं और काफी कुछ कर सकते हैं।

Google फोटो द्वारा लॉन्च ये नए फीचर्स कई डिवाइसेज पर उपलब्ध होंगे, जिनमें 8.0 या उसके बाद चलने वाले एंड्रॉइड फोन, आईओएस 15 या उसके बाद के वर्जन वाले आईफोन और यहां तक कि पिक्सल टैबलेट भी शामिल 










संबंधित समाचार