Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नेपाल सीमा के पास 6 बंडल लेडीज चप्पल बरामद, तस्करी का संदेह

परसामलिक पुलिस ने नेपाल से सटे गांव में तस्करी का सामान बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नेपाल सीमा के पास 6 बंडल लेडीज चप्पल बरामद, तस्करी का संदेह

महराजगंज: जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे सेवतरी गांव में पुलिस ने लावारिस हालत में पड़ी लेडीज चप्पलों के 6 बंडल बरामद किए हैं। पुलिस को संदेह है कि यह सामान तस्करी के उद्देश्य से रखा गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल से सटे इलाकों में अक्सर कई तरह के सामानों की तस्करी होती रहती है। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि ये चप्पलें भी तस्करी का सामान हो सकती हैं। हालांकि पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह सामान किसका है और इसे यहां कौन छोड़ गया।

पुलिस की कार्रवाई जारी

परसामलिक पुलिस ने बताया कि लावारिस हालत में पड़ी लेडीज चप्पलों के 6 बंडल बरामद किए गए हैं, जिनके तस्करी का होने का संदेह है। फिलहाल कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। इस बरामदगी से यह साफ है कि सीमावर्ती इलाकों में तस्करी अभी भी एक बड़ी समस्या है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इसके पीछे के लोगों का पर्दाफाश हो सके।

Exit mobile version