Good News: इस राज्य में बेहद सस्ती हुई शराब, घर में खोल सकेंगे बार, जानें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

भारत के एक राज्य में शराब बेहद सस्ती होने वाली है। इसके साथ ही लोग अपने घर में 4 पेटी बीयर और 24 बॉतल शराब रख पाएंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेहद सस्ती हुई शराब (फाइल फोटो)
बेहद सस्ती हुई शराब (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: शराब पीने के शोकिन लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। मध्य प्रदेश में बहुत जल्द नई आबकारी नीति लागू की जाएंगी। जिसके लागू होने से राज्य लोगों के जीवन कई बड़े बदलाव होंगे। राज्य मंत्रिमंडल से नीति मंजूर होने के बाद प्रदेश में अंग्रेजी शराब बेहद सस्ती हो जाएगी। इसके साथ ही लोगों के अपने घर में शराब रखने की लिमिट भी बढ़ जाएगी। 

एक अप्रैल को नई आबकारी नीति लागू होने के बाद मध्य प्रदेश के लोग अपने घर में 4 पेटी बीयर और 24 बॉटल शराब रख पाएंगे। मध्य प्रदेश सरकार की आबकारी नीति 2022-23 लागू होने के बाद अंग्रेजी शराब की कीमतों में 20 प्रतिशत कमी होगी।

इसके अलावा राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी एयरपोर्ट पर शराब की खुदरा बिक्री की मंजूरी दे दी है। ये सुवधा प्रदेश के 4 बड़े शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के सुपर मार्केट में भी दी गई है। सबसे मजेदार बात तो ये है कि सरकार ने लोगों को घर पर भी बार खोलने की भी मंजूरी दे दी है। हालांकि यह खास छूट सिर्फ उनके लिए होगी, जिनकी एनुअल इनकम 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। 










संबंधित समाचार