महराजगंजः जिले के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अब मैराथन में कर सकेंगे प्रतिभाग

डीएन संवाददाता

जिले के खिलाड़ियों को भदोही में होने वाली हाफ मैराथन प्रतियोगिता में निःशुल्क अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर मिलेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

क्षेत्रीय क्रीड़ांगन
क्षेत्रीय क्रीड़ांगन


महराजगंजः 11वीं हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को भदोही में किया गया है। इसमें हर जिले के खिलाड़ियों को बिल्कुल फ्री सुविधाओं के साथ प्रतिभाग करने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए खेल निदेशक ने समस्त खेल अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया है। 

यह मिलेंगे पुरस्कार
मैराथन को बढावा देने के उददेश्य से आकर्षक पुरस्कार नकद धनराशि भी रखी गई है। प्रथम पुरस्कार 71000, द्वितीय 41000, तृतीय 21000, चतुर्थ तीन पुरस्कार राशि पांच-पांच हजार की रखी गई है। यही नहीं 15 सांत्वना पुरस्कार 1000 रूपए तथा विशेष पुरस्कार टी-शर्ट प्रत्येक धावक को दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कुशीनगर में सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जनपद के खिलाड़ी

यह मिलेंगी सुविधाएं
खिलाड़ियों को निःशुल्क पंजीकरण कराने के साथ ही उनके रहने व भोजन की भी फ्री व्यवस्था का प्रबंध भी किया गया है।

क्या कहते हैं खेल अधिकारी
इस संबंध में उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को इसमें प्रतिभाग कराने के दिशा निर्देश आज ही प्राप्त हुए हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि महराजगंज के खिलाडी इस हाफ मैराथन में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करेंगे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा में फुटबाल की धूम, आठ दिवसीय प्रतियोगिता में जानिए कौन–कौन जीता उद्घाटन का रोमांचक मैच










संबंधित समाचार