Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर गुड न्यूज, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कब तक मिल सकती है वैकसीन

देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति के बीच करोड़ों लोगों को वैक्सीन का इंतजार है। इस बीच सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर गुड न्यूज़ दी है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2020, 4:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से उथल-पुथल जिंदगी से परेशान लोग अब सिर्फ वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना को मात देने के लिए कई देश वैक्सीन बनाने में जुट गया है। इस बीच भारत के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दी गुड न्यूज़
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है कि सरकार की योजना अगले छह महीने के अंदर 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा देने की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कहा कि-आने वाले 3-4 महीनों के अंदर इस बात की पूरी संभावना है कि हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और लोगों को लगाना भी शुरू कर देंगे। 

जुलाई-अगस्त तक 25-30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन 
उन्होंने आगे कहा, ''जुलाई-अगस्त तक, हमारी योजना 25-30 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की है और इसी अनुसार हम लोग काम भी कर रहे हैं। वहीं, हर्षवर्धन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की। हालांकि, उन्होंने यह बात कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कही। हर्षवर्धन ने कहा, मैं सभी से निवदेन करता हूं कि वे कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों जैसे- मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

No related posts found.