Gold Silver Price Today: 600 रुपए घट गया सोना , चांदी में 600 रुपये का उछाल, जानिए आज के ताजा भाव

वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 80 रुपये टूटकर 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2024, 6:08 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना (Gold)80 रुपये टूटकर 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु 62,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

वहीं, चांदी 600 रुपये की मजबूती के साथ 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी (Silver) 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी रही स्थिर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस सौमिल गांधी ने कहा, “विदेशी बाजारों से नरमी का संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 80 रुपये की गिरावट के साथ 62,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं।’’

यह भी पढ़ें: सोना अपरिवर्तित,चांदी में 400 रुपये का उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना 1,993 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर कम है।

वहीं, चांदी बढ़त के साथ 22.50 डॉलर प्रति औंस पर रही, जबकि इसका पिछला बंद भाव 21.97 डॉलर प्रति औंस था।