सोना 90 रुपये चमका; चांदी 200 रुपये उछली

डीएन ब्यूरो

वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर कम भाव पर आयी जेवराती मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 90 रुपये चमककर 32,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

File Photo
File Photo


नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर कम भाव पर आयी जेवराती मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 90 रुपये चमककर 32,040 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से सोना एक बार फिर लुड़का, चांदी स्थिर

इस दौरान औद़योगिक मांग आने से चांदी भी 200 रुपये की छलांग लगाकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। 

अंतर्राष्ट्रीष्य बाजार में सोना हाजिर 1.75 डॉलर चमककर 1,227.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.90 डॉलर की बढ़त में 1,228.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से पीली धातु को बल मिला है। डॉलर कमजोर होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता है। इससे इसकी माँग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है।

यह भी पढ़ें: फिर गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम.. जानिये अब कितनी है प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.03 डॉलर की बढ़त में 14.48 डॉलर प्रति औंस बिकी।  (वार्ता) 










संबंधित समाचार