‘गोएथे-इंस्टीट्यूट’ ने जर्मन भाषा दक्षता परीक्षा में छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने वाली एजेंसियों की निंदा की

विदेश में जर्मन भाषा के अध्ययन को बढ़ावा देने वाले जर्मनी के ‘गोएथे-इंस्टीट्यूट’ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केरल की कुछ एजेंसियां ​​छात्रों और नौकरी के इच्छुक लोगों को इस भाषा की दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कराने में मदद करने का वादा कर धोखाधड़ी कर रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 October 2023, 11:40 AM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम:  विदेश में जर्मन भाषा के अध्ययन को बढ़ावा देने वाले जर्मनी के ‘गोएथे-इंस्टीट्यूट’ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केरल की कुछ एजेंसियां ​​छात्रों और नौकरी के इच्छुक लोगों को इस भाषा की दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कराने में मदद करने का वादा कर धोखाधड़ी कर रही हैं।

नयी दिल्ली के मैक्स मुलर भवन में स्थित संस्थान ने कोच्चि स्थित एजेंसियों की निंदा करते हुए कहा कि उसे मीडिया में आई खबरों से इस कथित धोखाधड़ी के बारे में पता चला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक संस्थान ने एक बयान में कहा, “गोएथे-इंस्टीट्यूट/मैक्स मुलर भवन स्पष्ट रूप से ऐसी सभी एजेंसियों की धोखाधड़ी की निंदा करता है और यह छात्रों, परीक्षार्थियों और हमारे संस्थान की प्रतिष्ठा को उनसे बचाने के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाएगा।”

 

Published : 
  • 18 October 2023, 11:40 AM IST

Related News

No related posts found.