गोधरा ट्रेन अग्निकांड: 16 साल से फरार आरोपी याकूब पटालिया गिरफ्तार
साल 2002 में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में पुलिस ने 16 साल से फरार आरोपी याकूब पटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी याकूब को गुजरात पुलिस ने गोधरा से गिरफ्तार किया है।
अहमदाबाद: साल 2002 में हुए गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में पुलिस ने 16 साल से फरार आरोपी याकूब पटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी याकूब को गुजरात पुलिस ने गोधरा से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि गोधरा बी डिविजन पुलिस की एक टीम ने आरोपी याकूब को गोधरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गोधरा इलाके में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
अधिकारी ने बताया कि आरोपी याकूब पटालिया को विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दिया जाएगा जो मामले की जांच कर रही है। बता दें कि 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई थी। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। इसी मामले को लेकर आरोपी याकुब पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले ने पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से ही याकुब फरार चल रहा था। फाइनली वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।