Godhra Kand: जानिये कैसे हुई गोधरा कांड में मुख्य आरोपी हाजी बिलाल की मौत, साबरमती एक्सप्रेस जलाने में मिली थी उम्रकैद

डीएन ब्यूरो

गुजरात में गोधरा कांड में मुख्य आरोपी हाजी बिलाल की मौत हो गई है। हाजी बिलाल को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाने का दोषी पाये जाने पर उम्रकैद की सजा मिली थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाने का दोषी था हाजी बिलाल
गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाने का दोषी था हाजी बिलाल


नई दिल्ली: गुजरात के गोधरा कांड के मुख्य आरोपी हाजी बिलाल की शुक्रवार को मौत हो गई है। वर्ष 2002 में वह गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाने वाले मुख्य आरोपियों में एक था। निचली अदालत ने हाजी बिलाल को इस मामले में मौत की सजा सुनाई थी लेकिन बाद में गुजरात हाई कोर्ट ने हाजी बिलाल समेत 11 दोषियों की मौत को सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था। इस समय वह वडोदरा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। 

हाजी बिलाल की तबीयत बीते चार साल से खराब चल रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। बता दें, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को जलाने के मामले में उसे उम्रकैद मिली थी।

यह भी पढ़ें | Gujarat: कोरोना हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, कई मरीजों की जलकर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक बीते चार सालों से बीमार हाजी बिलाल की तबीयत 22 नवंबर को ज्यादा खराब हो गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। लेकिन गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। हाजी बिलाल की मौत के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का कहना है कि उसका शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

गौरतलब है कि 2 फरवरी 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 डिब्बे में आग लगा दी गई थी जिसमें 69 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में हाजी बिलाल मुख्य दोषियों में से एक था।

यह भी पढ़ें | गुजरात: भरूच में पटेल हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में भीषण आग, 16 मरीजों की मौत










संबंधित समाचार